ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के वर्मा।

फर्रुखाबाद/ डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में ई एम टी शिवम् ने तीन लोगों को घायल अवस्था में बीती रात भर्ती कराया। रुप लाल पुत्र चौखे लाल निवासी ग्राम बर्ना खुर्द और रवीश कुमार पुत्र बाबू सिंह व कश्मीर पुत्र जीवा लाल तीनों बाइक से तैहरवी संस्कार से लोटकर अपने घर वापस जा रहे
थे राठौर ढाबा सकबाई के निकट चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए बीती रात घायल रुप लाल की उपचार के दौरान मोत हो गई परिजनों ने बताया रुप लाल के पांच बच्चे हैं सबसे बड़ी पुत्री नीतू है जिसकी सगाई हो चुकी हैचार पुत्र हैं नितिन नीलू राजकुमार और पिंकू मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।