यूवक हुआ ज़हरखुरानी गिरोह का शिकार, मोबाइल व पर्श ले गये गिरोह के सदस्य

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव अताईपुर ज़दीद निवासी पुष्पेंद्र दिल्ली मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता है आज रविवार को वह दिल्ली से रोडवेज बस से कायमगंज अपने गांव आ रहा था रास्ते मे ज़हर खुरानी गिरोह ने उसे बिस्किट खिलाकर अपना शिकार बना लिया। विस्किट खाने के बाद यूवक बेहोश हो गया और गिरोह के सादस्यों ने उसके पास से मोबाईल व पर्श उड़ा लिया पर्श मे रूपए व पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य आई डी ले गये। रोडवेज के कंडेक्टर ने यूवक को ट्रांसपोर्ट चौराहे पर डाल दिया आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही उसे सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment