चोरों का तांडव बंद पड़े पांच घरो को बनाया निशाना, घरों के तोडे ताले गांव में मचा हडकंप, पुलिस व फॉरेसिक टीम ने की जांच पड़ताल
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013.jpg)
* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पडे पांच घरो के ताले तोड़ कर हजारों की नकदी व जेबरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पर गांव में हडकंप मच गया। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।सोमवार की सुबह क्षेत्र के गांव मीरपुर के ग्रामीण शौंच क्रिया के लिए जा रहे थे तभी उनकी नजर कुलवीर गंगवार के मकान पर पडी तो देखा घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसपर गांव में हडकंप मच गया। घर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गृस्वामी कुलवीर गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है। चोरी की सूचना ग्रामीणों ने गृस्वामी को दी। इधर गांव वालो की नजर गांव के ही सुरेन्द्र, मुकेश, लालाराम के बंद घर पर पड़ी तो देखा उनके घरो के भी ताले टूटे हुए है। गांव से कुछ दूरी पर ही विमला देवी का मकान है उसके घर का भी चोरों ने ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि विमाला देवी कायमगंज दवा लेने गई थी। देर हो जाने पर वह वहीं अपने रिश्तेदार के यहां रुक गई थी। सूचना पर विमला देवी गांव पहुंची। जहां उन्होने बताया कि चोर घर से बक्शे में रखे पन्द्रह हजार रुपए नकद, सोने के कुंडल व एक जोड़ी पायल चुका ले गए। ग्रमीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मामले की जानकारी फॉरेसिंक टीम को दी। फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की व नमूने एकत्रित किए।
Post Comment