नगर में धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी का त्योहार,किया प्रसाद का वितरण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर में धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान वर्ती महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अनंत बांधे। महिलाओं ने कीर्तन कर प्रसाद वितरित किया।
मंगलवार को नगर में अनंत चतुर्दशी का त्योहार बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर क्षेत्र के लोग सुबह से ही उत्साहित नजर आए। व्रति महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा की अर्चना की। पूजा के दौरान, उन्होंने अपने बाजू में अनंत सूत्र बांधा और भगवान की आराधना की। जिसके बाद महिलाओं ने नगर के श्यामा गेट स्थित एक धर्मशाला में भजन कीर्तन आदि कर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पूजा शुक्ला, प्रिंसी गुप्ता, रचना शुक्ला, ज्योति पटवा, रोली रस्तोगी, रेनू गुप्ता, वर्षा माहेश्वरी, अनीता गुप्ता, तनु रस्तोगी, प्रियंका भारद्वाज, ज्योति शुक्ला व प्रीति गुप्ता आदिम महिलाएं उपस्थित रही।
Post Comment