फिरोजाबाद ।

विद्युत की समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी रमेश रंजन, डायरेक्टर विद्युत, मुख्य अभियंता विद्युत के समस्त एक्सइएन एवं एसडीओ की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि, जहां भी फाल्ट आ रहे हैं या ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है वहां पर आपस में तुरन्त सामंजस्य बनाकर समस्याओं का समाधान करें। सभी एक्सइएन अपने-अपने क्षेत्र में समस्त अधीनस्थों का एक व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य बनाएं। जिससे, तुरंत समस्याओं को पहचान कर उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, अपने कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करें और अपने कार्यों के प्रति जन प्रतिनिधियों व जनता में विश्वास पैदा करें। एक रणनीति योजना के तहत राजस्व को बढ़ाएं।

मीटर बिलिंग में जसराना की वसूली कम पाए जाने पर उन्होंने, फरिहा स्थित दोनों सब स्टेशनों के एसडीओ को चार्जसीट देने की बात कही। साथ ही, चेतावनी देते हुए कहा कि, जिस एसडीओ की मीटर बिलिंग सबसे कम पाई गई उस पर, कार्यवाही की जाएगी। एक्सइएन फिरोजाबाद के कार्य पर शिथिलता बरतने पर अत्यंत नाराजगी दिखाई।

उन्होंने समस्त एसडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि, जो बकायेदार विद्युत बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में नोटिस लगाकर विद्युत बिल की वसूली की जाए। जो भी ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं जिनके कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है, उनको शीघ्र ही ठीक कराएं।

उन्होंने कहा कि लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने की खबरें आ रही है, जो लापरवाही को दर्शाता है। आप सभी एक्स ई एन और एसडीओ यह प्रयास करें कि, ट्रांसफार्मर कहीं भी फुंकना नहीं चाहिए, रिसोर्स उपलब्ध होने के बावजूद भी मैनेजमेंट के अभाव में कार्य समुचित तरीके से नहीं हो रहे हैं। इसलिए, जरूरी है कि, आप सभी टीम भावनाओं के रूप में काम करें। सभी सब स्टेशनों की आप द्वारा मैपिंग हो जाए, जिससे वहां की स्थितियों का लगातार पता होता रहे।

उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी एक्स ई एन और एसडीओ की समस्याओं को भी सुना, एसडीओ टूंडला ने एक नई सर्विस स्टेशन की जरूरत की बात कही, जिस पर उन्होंने कहा कि, इस पर शीघ्र विचार किया जाएगा।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रबंध निदेशक द्वारा हमें जो भी टास्क दिए गए हैं, हम सब उन सभी टास्क को शीघ्र पूरा करेंगे और टीम भावना से कार्य करके विद्युत से संबंधित समस्याओं को शीघ्र हल करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *