ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राज्य कर विभाग काशीपुर द्वारा जी०एस०टी पंजीयन हेतु विशेष अभियान के तहत विभागान्तर्गत पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में वृद्धि किये जाने के संम्बन्ध में 02.जून को होटल सनशाईन में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत व्यापार मंडल बाजपुर, टैक्सबार एसोशिएशन बाजपुर एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुए विभाग में पंजीयन प्राप्त करने से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं सम्मानित व्यापारियों को अवगत कराया गया कि एक पैन पर रू0 20 लाख से अधिक की आपूर्ति होने पर या किसी भी राशि की अंतर-प्रान्तीय आपूर्ति करने पर पंजीयन कराना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त, समस्त उपस्थित हितधारको को पंजीयन के लाभ यथा-इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ सरकारी संविदी विभाग के टेंडर / ई कॉमर्स वेबसाईट पर व्यापार करना एवं राज्य कर विभाग उत्तराखण्ड की विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत रू 10 लाख की बीमा राशि जैसे पंजीयन के अनेक लाभों के बारे में अवगत कराते हुए अनिवार्य अथवा स्वैच्छिक पंजीकरण की श्रेणी में पंजीयन लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विनय कुमार ओझा उपायुक्त अभिषेक सिंह हयॉकी सहायक आयुक्त पूरन चन्द्र जोशी राज्य कर अधिकारी रमेश चन्द्र, मौ०आरिफ,सत्यवान गर्ग,ललित कोचर,नवनीत गोयल,वैभव जिन्दल,प्रवीण कुमार सक्सैना, अजय गर्ग तथा,गुलाब हुसैन अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।