फिरोजाबाद ।

पति-पत्नी का रिश्ता एक बेहद नाजुक डोर से जुड़ा होता है। इस डोर को थामे रखना और उसे मजबूत बनाना पति और पत्नी दोनों की ही जिम्मेदारी होती है। अगर दोनों में से कोई भी एक कमजोर पड़ जाए तो यह रिश्ते की डोर टूट जाती है और अगर पति-पत्नी उसे समझ जाए तो उनका रिश्ता अटूट हो जाता है और वो अपना जीवन बेहद हंसी-खुशी से बिताते हैं।
शासन प्रशासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए रूठे पति-पत्नी को मनाना और टूटे रिश्तों को फिर से जोड़ने का काम टूंडला पुलिस बेहद खूबसूरती के साथ कर रही है। चाहे किसी की शादी को 15 साल हो गए हैं, चाहे 7 साल हो या फिर 2 साल ही क्यों ना हो गए हैं। लेकिन टूंडला पुलिस रूठे पति-पत्नी को मनाने और उनको फिर से एक करने में अपनी बहुत ही अच्छी भूमिका निभा रही है।
इसी प्रकार के तीन मामले थाना टूंडला में देखने को मिले कि काल्पनिक नाम 1. नीतू की शादी 15 साल पहले मोहन निवासी टूंडला के साथ हुई थी। 2. सोनी देवी की शादी 7 वर्ष पूर्व होमगार्ड कर्मवीर के साथ हुई थी और 3. अंजलि की शादी 2 वर्ष पूर्व कमल के साथ हुई थी। तीनों के ही परिवारों में किसी न किसी छोटी-मोटी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया था। जिस कारण उनके बच्चों के जीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा था। जब यह शिकायत म0उ0नि0 अलवीना पठान के पास पहुंची तो उन्होंने तीनो को बहुत ही अच्छे अंदाज में काउंसलिंग कर समझाया और टूटते परिवारों को जोड़ा। इसके बाद सभी लोगों ने पुलिस का बहुत धन्यवाद किया। थाने से ख़ुशी ख़ुशी रवाना हुए।