रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/रमाला स्किल इंडिया के तहत बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण के लिए ककडीपुर पहुँचा कौशल रथ। समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय एवं डॉ० जितेन्द्र कुमार द्वारा उद्घाटन करने के बाद बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित कौशल रथ एडवांस स्किल इंडिया के अन्तर्गत एक सप्ताह का बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण दिया जाता है। उसके बाद ऑनलाइन कक्षा लेकर कोर्स पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जो पूर्णतः निशुल्क है। जिसके लिए नियमित कुशल शिक्षकों के साथ कौशल विकास रथ गाँव पहुँच कर, आवेदकों के लिए कम्प्युटर प्रशिक्षण की कक्षा संचालित करता है।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा सरकार द्वारा संचालित इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक वरदान है। तकनीकी के साथ ही हमें विकसित भारतवर्ष की ओर अग्रसर होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
डॉक्टर जितेन्द्र कुमार ने कहा सरकार का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ भी कम्प्युटर की शिक्षा का लाभ उठा सकती है।
संकल्प की ओर से मनोनीत स्किल इंडिया के प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक ने कहा कम्प्युटर की शिक्षा से अनभिज्ञ सभी वर्गों के युवाओं महिलाओं पुरुषों को कम्प्युटर तकनीक से परिचित कराकर विकास की दौड़ में शामिल करना है।
इस अवसर पर नन्दकिशोर, मास्टर केशोराम, डॉक्टर जितेन्द्र कुमार, पंकज खोखर, अभय पवाँर, देवेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र मलिक, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, आरती, राधा, भावना, अंजली, ज्योति, प्रियंका, निशा, नीतू, निकिता, मानसी, वंश, आकाश, कमल, विमल, अरूण, दीपांशु आदि उपस्थित रहे।