चोरी की ई-रिक्शा, तमंचा और कारतूस बरामद

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत थाना दोघट क्षेत्र में बुधवार शाम पुलिस और ई-रिक्शा चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ई-रिक्शा, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
थाना दोघट पर अमर सिंह पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम बसाना, थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर ने 13 मई को सूचना दी थी कि उनकी ई-रिक्शा (UP-12 CT-3725) अज्ञात चोरों ने तबेलागढ़ी/गैडबरा के जंगल से चोरी कर ली है। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान साक्ष्य मिलने पर धारा 309(4) भी बढ़ाई गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई थाना प्रभारी बच्चू सिंह अपनी टीम के साथ धनौरा-टीकरी तिराहा होते हुए ग्राम तबेलागढ़ी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले तीन आरोपी उसी रास्ते से आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी आसिफ पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम सरधना के पैर में गोली लग गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसके दो साथी गुलफाम पुत्र शौकीन और मुस्कुरान पुत्र शौकीन, निवासी ग्राम मिलाना, थाना दोघट को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की गई ई-रिक्शाएक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद किया थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस पूरे गिरोह की जानकारी जुटाने में जुटी है।