ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद/
जनपद के लोगों को वारिश के मौसम में जरुरी संदेश देकर अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने सावधानी रखने को कहा है। बिजली जाते ही फोन ना करें। कृपया हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानी बरतें ,बिजली के खम्भों को छूने से बचें। बिजली के खम्भों से मवेशियों को दूर रखे। यथासंभव बिजली लाइनों के बीच कोई प्रोग्राम ना करें। नये भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। खेत की मेड़ पे यदि खम्भा लगा है तो उचित दूरी बनाकर जुताई करें।बिजली खम्भे पर अगर स्पार्किंग हो रही है तो तुरन्त अपने फीडर इंचार्ज, लाइन मैंन, जेई, सब स्टेशन पर सूचना दीजिए। यदि बारिश में खम्भे तेज स्पार्क हो रहा है। और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते या पानी में जाने से बचे और दूसरे को भी सावधान करे। यदि बिजली के तार किसी पेड़ से गुजर रहे हैं तो उस पर चढ़ने से बचें। अपने सभी स्विच एमसीवी एलसीवी उच्च कोटि के काम में लगावे बगैर जानकारी के विधुत उपकरण छूने या खोलने से बचें।यदि कोई व्यक्ति बिजली की गिरफ्त मे है तो उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे। सबसे पहले अपने आप को किसी सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करें। फिर अपने जूते चप्पल जो भीगे ना हो कोई भी धातु ना लगी हो। वह पहने फिर किसी इनशुलेटेड डंडे से प्लास्टिक लकड़ी जो सूखा हो छुड़ाने का प्रयास करें। यदि शाक घर के अन्दर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ कर दें।व्यक्ति को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाए। बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती है तो हंगामा ना करें शांत रहे। ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उन विपरीत परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खम्भे या सब स्टेशन तारों से जूझ रहा होता है।