रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ छपरौली / वन महोत्सव के चौथे दिन छपरौली विधायक अजय कुमार ने स्किल इंडिया सेंटर में किया पौधारोपण
04 जुलाई वन महोत्सव 2025 के चौथे दिन छपरौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्किल इंडिया सेंटर, छपरौली में एक प्रेरणादायक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने पौधारोपण कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई, जिसमें उनके योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।पौधारोपण कार्यक्रम में स्किल इंडिया सेंटर के प्रशिक्षु युवाओं, प्रशिक्षणार्थियों, वन विभाग से सुनेन्द्र सिंह वन रेंजर व अन्य अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर फलदार, औषधीय एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।
विधायक अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा
“वृक्ष केवल पर्यावरण का आधार नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित भविष्य की नींव हैं। युवाओं को चाहिए कि वे केवल रोजगार तक सीमित न रहें, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी समझें और निभाएं।”
यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं को हरित भारत निर्माण में सक्रिय सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।