रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण पर रहा फोकस श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने की। इसमें कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ एस.के. भदौरिया, सीओ प्रीता सिंह, सीओ विजय चौधरी सहित कांवड़ मेला सैल के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी सुरज कुमार राय ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और चेकिंग प्वाइंट्स के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। भीड़ नियंत्रण और महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
बैठक में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स, पीने के पानी, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग से महिला पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
स्थानीय थानों को अलर्ट रहने के निर्देश एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को मेला क्षेत्र में नियमित गश्त और हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और तत्काल कार्रवाई।