ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। घर से निकले चार नाबालिक बच्चों को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिजनों की खोई खुशियां लौटाई।
बरामद बच्चों से पूंछताँछ में पता चला कि, दिल्ली घूमने के उद्देश्य से एक साथ बच्चों ने बनाया था घर से निकलने का प्लान।
पुलिस के मुताबिक तिर्वा बेला वाया औरैया मार्ग स्थित उमर्दा नहर पुल के निकट से की गई है बच्चों की बरामदगी।
घर से लापता हुये बच्चों को बरामदगी के बाद परिजनों को किया गया सुपुर्द। कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के चौकी उमर्दा क्षेत्र के हाजीपुर गांव का मामला। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उपरोक्त गांव निवासी 15 वर्षीय मनीष शर्मा पुत्र हरिनारायण ,11 वर्षीय मंजीत शर्मा पुत्र पुत्र राजकुमार,14 वर्षीय रिशु गौतम पुत्र गुड्डू,15 वर्षीय कुश गौतम पुत्र विनोद कुमार, आपस में दोस्त हैं,और बीते बुधवार की सायं घर से लापता हो गये थे। मामले की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया था। खोजबीन के बाद भी बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका था। घटनाक्रम के अगले दिन सुबह थाने में मामले की गुमशुदगी दर्ज किये जाने के बाद लापता बच्चों की खोजबीन पुलिस ने शुरू की थी।
शुक्रवार को पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी का दावा किया और बच्चों की बरामदगी के बाद परिजनों को सौंप दिया।