ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में गैंगस्टर अधिनियम के तहत पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव से जुड़े लोगों की करीब 91 लाख रुपए कीमत की संपत्ति को सोमवार को कन्नौज प्रशासन ने कुर्क कर दिया।
बताते चलें कि, कन्नौज के बांगर, कंदरौली बांगर और गदनापुर बडडू मोहल्ले में गाटा संख्या 1506 और 1512 पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्यवाही की गई है।
पुलिस बल के अलावा एसडीएम सदर नवनीता राय,सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे, की मौजूदगी में जमीन कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
बताया गया कि उपरोक्त कुर्क जमीन कन्नौज के चर्चित मामले नाबालिक रेप केस और गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी रहे नबाब और उनके भाई नीलू यादव से जुड़े लोगों की थी। इसकी कीमत करीब 91 लाख रुपये आंकी गई थी। इसके अलावा कुर्क संपत्ति नबाब सिंह की मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी, के नाम पर थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुये एसडीएम का कहना था कि, कुर्की की कार्यवाही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर की गई है, इसके अलावा तहसीलदार सदर को कुर्क संपत्ति का रिसीवर बनाया गया है।
एसडीएम ने आगे बताया कि, आरोपी दोनों भाइयों पर गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के तहत कार्यवाही की गई है।
ज्ञात हो कि, नबाब सिंह पर नाबालिक से रेप और गैंगस्टर एक्ट का आरोप था, जबकि उनके भाई नीलू यादव पर गैंगस्टर एक्ट का आरोप था, दोनों भाइयों को पूर्व में अलग अलग जेलों में शिफ्ट किया गया था। दो दिनों पूर्व नबाब को हाईकोर्ट से गैंगस्टर मामले में जमानत मिल चुकी है।
बताते चलें कि जिला प्रशासन की कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। फिलहाल मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *