ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नितेश कुमार जिले की अव्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्ट्रेट मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आईटीआई सब स्टेशन में लगा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर 5 दिन में कार्य करने लगेगा। जिससे शहर में ट्रिपिंग की समस्या दूर हो जायेगी। सांसद मुकेश राजपूत ने सड़क पर लगे अनावश्यक बिजली के पुराने खम्भों को हटाने को कहा। नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा मंजूर कराये गये दोनों सब स्टेशनो का शीघ्र निर्माण कराने को कहा। कायमगंज की विधायक डाक्टर सुरभि ने नगर कायमगंज के लिए नये सब स्टेशनो की मांग की। विधुत विभाग के सहयोगी एवं जानकारी को कुक्कू चौहान ने आईटीआई सबस्टेशन में शीघ्र चालू हो जाने पर विधुत विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने मांग की बेवर रोड स्थित 132 केवीए से सेन्ट्रल जेल चौराहा सातनपुर मंडी मार्ग से आईटीआई सब स्टेशन तक 33 केवीए के नई लाइन बना के भेजें गए प्रपोजल को शीघ्र मंजूर किया जाये। 33 केवीए की नई लाइन बन जाने से कई घंटों तक विधुत आपूर्ति ठप रहने की समस्या दूर हो जायेगी। खासकर बरसात के समय खेतो में लगी 33 केवीए लाइन में फाल्ट ढूंढे नहीं मिलता है। सदर विधायक की मांग पर शहर में दो सब स्टेशनो की मंजूरी के लिए एमडी साहब ‌को‌ बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारीयों के द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किये जाने के कारण नगर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। शहर में पडने वाली बंच केबिल स्टोर में नहीं है। जिनको शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नितेश कुमार ने विभाग का सहयोग करने वाले कुक्कू चौहान उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला व‌ व्यापारी नेता मनोज मिश्रा को सीनरी भेंट कर‌ सम्मानित किया। इस दौरान जिला अधिकारी एवं विधुत विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे। डाक बंगला पहुंचने के बाद एम डी ने जसमई तिराहे के निकट जसमई विधुत घर के लिए चयनित की गई भूमि का निरीक्षण किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *