ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद मोहल्ला कूंचा निवासी रामसरन पुत्र गप्पू लाल की रोड के किनारे गोदाम में दो भैंस बंधी थी। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक भैंस चुरा ली गई । वहीं दूसरी भैंस खोलने के लिए जब दोबारा गोदाम में घुसे तो पशु पालक को कुछ आहट महसूस हुई । गोदाम में किसी के प्रवेश करने के संदेह पर वह जाग कर चौकन्ना हो गया। स्थिति भांप कर वह सहायता के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। किन्तु तबतक चोर एक भैंस को अपने कब्जे में ले चुके थे। संयोग से जाग जाने से दूसरी तो बच गई। परन्तु बेचारे की एक भैंस चुरा ली। पशु चोर बेखौफ कीमती पशुओं की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस गांव में चोरी की यह घटना हुई बताया गया कि इसी ग्राम से पशु चोर पहले भी भैंसें चुरा कर ले जा चुके हैं । जिनका आज तक पता भी नहीं लग पाया था कि तब तक चोरों ने फिर एक बार नए सिरे से घटना को अंजाम दे सीधे कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित ने बताया जो भैंस चोरी हुई है। वह लगभग 50,000 रु० कीमत की थी। उसने बताया की चोर मंदिर के आगे पहले से खडी पिकअप गाड़ी में लाद कर एक भैंस ले गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना भी पहले की ही तरह कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
