प्रधानमंत्री आवास योजना में जालसाजी का आरोप,पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद
बहराईच।फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ निवासी दिलेराम पुत्र रामलाल ने जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पीड़ित का वर्ष 2021-22 की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम अंकित था साथ ही पीड़ित प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र भी था लेकिन जिम्मेदार लोगों ने पीड़ित का आवास किसी दूसरे को दे दिया और प्रार्थी के नाम से ही आवास के धन की निकासी भी कर ली गई नतीजतन पीड़ित को अभी तक आवास नहीं मिल सका है। पीड़ित दिलेराम झुग्गी झोपड़ी में जीवन गुजारने को मजबूर हैं।पीड़ित ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि वर्ष 2021-22 के आवास की सूची की पड़ताल में उसे जानकारी हुई कि क्रम संख्या 11 पर पीड़ित का नामांकित है जबकि कागज पर कथित रूप से पीड़ित का आवास बन चुका है। और धन निकासी की जा चुकी है जो बहुत ही बड़ी जालसाजी है।पीड़ित ने पारदर्शिता के साथ जांच कर कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।डीएम ने शिकायती पत्र का कडा संज्ञान लेते हुए बीडीओ फखरपुर से प्रकरण की जांच कराकर आख्या मांगी है।इस मामले में एडीओ पंचायत फखरपुर ध्रुव कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रहीं हैं।
Post Comment