ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


शमशाबाद/ फर्रूखाबाद।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के चिलसरा निवासी राकेश अपने परिवार के सदस्यों के साथ पांचालघाट से गंगा जल लेने आया था। राकेश जल लेकर अपने गांव चिलसरा जा रहा था। गांव में बने शिव मंदिर पर गंगा जल से रुद्राभिषेक करना था। थाना मऊदरबाजा के कर्बला के पास अज्ञात वाहन ने राकेश को टक्कर मार दी जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।