ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी/सुधीर सिंह।

फर्रुखाबाद/भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का सम्मेलन एवं पदाधिकारी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन घूंघट गेस्ट हाउस ठंडी सड़क फर्रुखाबाद में संपन्न हुआ।बड़ी संख्या में पदाधिकारियो ने अपना-अपना योगदान देकर उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले की टीम सहित फर्रुखाबाद के नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता एवं युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदेश अग्रवाल साथ में प्रमुख सहयोगी के रूप में आदेश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष, संरक्षक शंभू शरण अग्रवाल एवं संरक्षक श्री वीरेंद्र राठौर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित करते हुए आशा की है कि वह ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोड़कर एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करें। साथ में मिथलेश अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुपम अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी, जिला संगठन मंत्री नीरज राठौर, जिला संगठन मंत्री ऋषभ पालीवाल, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित अनेक लोग मंडलीय कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। तथा सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देकर आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व के जितने भी पदाधिकारी फर्रुखाबाद में पधारे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विभिन्न जिलों के कानपुर क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्षों एवं उनकी टीमों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सभी जिले के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन किया उन सभी का भी आभार व्यक्त किया। और आशा करता हूं कि संगठन हित में हम लोग आपस में मिलकर काम करते रहेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *