ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने वृंदावन क्षेत्र में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना का पूर्ण समर्थन किया है। यह परियोजना सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और नगर की सुव्यवस्थित धार्मिक संरचना के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है,न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि मथुरा-वृंदावन के धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।
श्री बांके बिहारी जी मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। त्योहारी सीजन और अवकाशों के दौरान मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़भाड़ और अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा बना रहता है। प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण से इन समस्याओं का स्थाई समाधान हो सकेगा। कॉरिडोर में आने-जाने के लिए व्यापक मार्ग, रुकने के लिए विश्राम स्थल, पीने के पानी, शौचालय तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालु जन सम्मानपूर्वक सुरक्षित दर्शन कर सकेंगे। परियोजना सरकार की धार्मिक विरासत को संरक्षित करने, स्मार्ट धार्मिक नगरी की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा आशा करती है योजना शीघ्र ही धरातल पर उतरकर मूर्त रूप लेगी सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करेगी। हम सभी इस पवित्र कार्य में प्रशासन के साथ हैं, हरसंभव समर्थन का आश्वासन देते हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वनप कुमार घोष, प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एड. (सुप्रीम कोर्ट) तथा जिला अध्यक्ष मथुरा संजय यादव (धीरज) है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *