श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अधिकारी सतर्क


रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत श्रावण मास के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि एवं कांवड़ यात्रा-को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय लगातार निरीक्षण अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में दोनों अधिकारियों ने मंगलवारको पुरामहादेव मंदिर परिसर एवं कांवड़ मार्ग का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं चिकित्सा सहायता जैसी व्यवस्थाओं की पड़ताल की। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी विशेष निगरानी की जाए।
डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा जनभावनाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इसे अनुशासन और श्रद्धा के साथ संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं, एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ पैदल गश्त और मोबाइल टीमों की भी तैनाती की गई है।
अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मेला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।