रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बडौत / बिनौली गाँव में रात्रि विश्राम करने के बाद पूरा महादेव के लिए चली तिरंगा कावंड यात्रा मुजफ्फरनगर जनपद की तहसील बुढाना के ग्राम उमरपुर से 43 शिवभक्तों का जत्था तिरंगा कांवड़ यात्रा लेकर हरिद्वार पहुंचा और वहां से पवित्र गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर के लिए रवाना हुआ। यह विशेष कांवड़ यात्रा 13 जुलाई को हरिद्वार पहुंची थी।
यात्रा में शामिल शिवभक्त सोनू और निलेश ने बताया कि वे दो बार पहले भी तिरंगा कावंड यात्रा लेकर हरिद्वार से पूरा महादेव जा चुके हैं यह तीसरी बार तिरंगा कांवड़ लेकर निकली इस यात्रा को उत्तराखंड प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला, जिससे उन्हें कई स्थानों पर कठिनाई का सामना करना पड़ा।
हालांकि, जैसे ही यह यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुई, वहां से लेकर पुरा महादेव मंदिर तक पुलिस व प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग किया गया। जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया, जिससे शिवभक्तों का उत्साह चरम पर रहा।
शिवभक्तों ने उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और कहा कि उनकी इच्छा है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर तिरंगा कांवड़ यात्रा की भावना और संदेश को उनके समक्ष रख सकें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *