पुरा महादेव मंदिर परिसर का किया निरीक्षण, सभी पालिकाओं को दिए निर्देश


रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत में श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा हेतु श्री परशुरामेश्वर मंदिर, पुरा महादेव में आयोजित भव्य मेले में सफाई, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही हैं। सोमवार को नगर पालिका परिषद बागपत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने मेला परिसर का गहन निरीक्षण किया।
भडाना बतौर नोडल अधिकारी इन व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी 48 घंटों में संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान मेले में साफ-सफाई व्यवस्था उत्तम पाई गई। सभी कर्मचारी अपने कार्य में मुस्तैद नजर आए। अधिशासी अधिकारी के साथ खेकड़ा पालिका के अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, पालिका सफाई निरीक्षक संदीप तिवारी तथा जनपद की सभी पालिकाओं व पंचायतों के सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी दिशा-निर्देशों को नॉटआउट किया और आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने प्रभार में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।