ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रुखाबाद।
जनपद में विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन ने आज नगर के मौहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन एवं उसके परिवार की करोड़ो रुपए की सम्पत्ति कुर्क कर ली। सदर तहसीलदार सनी कनौजिया, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दीवान अनुज तिवारी एवं सिपाही सुभाष पाण्डेय की टीम ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गणेश प्रसाद से हसनैन के मकान की कुर्की कर शुरुआत की। उसके बाद मोहल्ला जंगबाज खां में मोहल्ला सुतहटटी, मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी एवं मोहल्ला खटकपुरा गढ़ी अब्दुल मजीद खां में हसनैन के आवासीय व्यवसायिक भवन कुर्क किए यह सम्पत्ति हसनैन ने अवैध रूप से अर्जित कर स्वयं व पत्नी नसीम बानो मेराज, बेटा अफजल एवं दिलशाद व बेटी जीनत वेग के नाम खरीदी थी। कुर्की की कार्यवाही से पहले मुनादी कराई गई कुर्क की सम्पत्ति की बाजार कीमत 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपए है अभी तक हसनैन की 4 करोड़ 18 लाख 86 हजार 485 रुपए की सम्पत्ति की कुर्की की जा चुकी है।