ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

जनपद के लिंजीगंज के एक अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही छात्रा से अभद्रता करने में तीन लोगों की खिलाफ पुलिस ने कारवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। फतेहगढ़ गुंजन बिहार निवासी अनिल कुमार कठेरिया ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया मेरी पुत्री एएनएम का कोर्स कर रही है। तथा ट्रेनिंग लिंजीगंज अस्पताल में कर रही है। कल वह ट्रेनिंग के बाद अपने चाचा के घर बिर्राबाग गयी थी वहां से ई-रिक्शा से फतेहगढ़ गुंजन बिहार के लिए ई-रिक्शा से वापस अपने घर जा रही थी जैसे ही ई-रिक्शा सातनपुर मंडी पहुंचा दूसरे ई-रिक्शा वाले पुत्री को‌ जबरन अपने ई रिक्शा में ले जाने लगे और अभद्रता करने लगे। शहंशाह पुत्र फकील, शाजेब व शफीक मोहम्मद ने उसे गुमटी नम्बर 46 पर ले जाकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया। पुत्री ने निकल‌ रहे राहगीरों की मदद से 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को‌ सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा वाले को पकड़ कर क्षेत्रीय कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा पीड़ित का पूर्ण सहयोग करने व‌‌ उचित कार्यवाही करने के‌ लिए कहा। विश्व हिन्दू परिषद के‌‌ जिला मंत्री अखिलेश सिंह, विभाग संयोजक बजरंग दल अभिषेक शाक्य, दुर्गा वाहिनी, जिला संयोजिका विधि सिंह, नगर अध्यक्ष बजरंग दल विनोद राजपूत , प्रखंड अध्यक्ष पारस,सिध्दांत सिंह, सुजाता सिंह, आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *