बारिश से गेहूं की फसलें बर्बाद, किसान रो रहे खून के आंसू
ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद
बहराइच जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिर गई तो सरसों की कलियां टूट गई हैं। शनिवार की सुबह शुरू हुई मूसलाधार बरसात से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं और सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। आम का बौर भी खराब होने का डर सता रहा है। बारिश के कारण किसानों को फसलों को काफी नुकसान है। गेहूं गिरने से पैदावार प्रभावित होगी तो सरसों का दाना भी गिर जाएगा और सब्जी की पैदावार भी इससे जरूर प्रभावित होगी। किसान पंकज चौरसिया ने बताया कि गेहूं की फसल में बाली आ चुकी है। हवा के साथ बरसात होने से फसल गिर गई है। अब बारिश से गेहूं व सरसों की फसल का उत्पादन भी प्रभावित होता दिख रहा है।
Post Comment