ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
रक्षाबंधन के पर्व पर होने वाली पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। जिसके तहत मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने रायपुर गांव में मुन्ना पुत्र हसीन की दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान एक बोरी जिसमें 9 लच्छा नायलान मांझा मिला। जिस पर मोनोकाइट लिखा था बरामद कर लिया। एसआई अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बतादें कि चाइनीज मांझे की बिक्री को उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है । उसके बावजूद पतंगों के सीजन में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जिससे कई दुर्घटनाएं घटित होती रही हैं। तीन दिन पहले भी एक बाइक सवार की गर्दन में माझा फंसने से गहरा घाव हो गया था।