ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी स्वदेश (32) व सहलेश (25) दोनों एक ही बाइक पर सबार होकर क्षेत्र के गांव रायपुर गए थे जब वह बापस आ रहे थे तभी रास्ते मे गांव काकर नगला के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी। बाइक टकराते ही उक्त दोनों दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। दुर्घना देख आसपास के लोग उधर दौड़े और 108 एम्बुलेंस को फोन किया एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।