×

262 सालों से चली आ रही सांझी परम्परा के तहत शीतल सांझी मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज / फर्रुखाबाद
262 सालों से चली आ रही सांझी परम्परा के तहत शीतल सांझी मंडल बजरिया कायमगंज द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात एवं अनेक देवी देवताओं, भूत प्रेतों की झाकियां बजरिया में श्यामा गेट मेन चौराहे एवं गंगा दरवाजा होती हुयी शिवालय मन्दिर में सम्पन्न हुई। बारात की शुरूआत पूजन एवं आरती करने के साथ प्रारम्भ हुयी जिसमें कि संजय अग्रवाल, बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल,अमित अग्रवाल,राजीव गुप्ता,सुनील अग्रवाल, शीतल सांझी मन्डल से मुकेश दुबे, अंकुर भारद्वाज,सागर गुप्ता, विवेक उज्जवल गुप्ता, पारस गुप्ता, रिंकल रस्तोगी,अमन वर्मा एवं कमेटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। मन्डल द्वारा बहुत ही मनमोहक झांकियां निकाली गयीजिसे देखकर लोगों का दिल मंत्र मुग्ध हो गया, कलाकारों द्वारा किए गए नए-नए कलाओं ने लोगों का दिल जीत लिया।
पितृपक्ष के दिनों में चल रही यह परंपरा अपने आप में एक अनूठी मिसाल है इस परंपरा को देखने के लिए आसपास के दूरदराज क्षेत्र से लोग यहां जमा होते हैं और हजारों की संख्या में इन मनमोहक झांकियां को देखते हैं ।
शीतल सांझी मंडल की पूरी टीम को इस विशाल आयोजन की व्यवस्था में पूरी रात लगी रही। बारात एवं झांकियां के सेवालय भवन पहुंचने पर पीयूष अग्रवाल, मुकेश दुबे, अमित अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, अंकुर भारद्वाज, सागर गुप्ता, पारस गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, अमन वर्मा, रिंकल रस्तोगी, अन्य सभी सदस्यों ने आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त किया एवं सभी को धन्यवाद एवं बधाइयां दी।

Post Comment

You May Have Missed