ईस्ट इण्डिया टाईम्स रिपोर्टर मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद.
बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक कार्यो की समीक्षा बैठक मैं कायमगंज, कमालगंज व मोहम्मदाबाद के बीईओ को अध्यक्षता के आधार कम बनने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में प्रभारी सीडीओ कपिल कुमार, डीडीओ, बीएसए अनुपम अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव आ

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीएसए अनुपम अवस्थी नें बताया कि स्कूल चलो अभियान में 2025-26 में अभी तक 19,208 नामांकन हो गये है, पीएम सूर्यघर योजना में 200 के सापेक्ष 69 सोलर सिस्टम लग गए है, जनपद में चिन्हित 2133 दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 717 बच्चों का 40 प्रतिशत से ऊपर का दिव्यांग प्रमाणपत्र बन गया है, विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट भेजी जा रही है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन जगहों पर आपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर्स पर कार्य नही हुआ है वहाँ के प्रधानों को नोटिस देकर कारण पूछा जाये, 141384 के सापेक्ष 128691 बच्चों के आधार कार्ड बन गये है,कायमगंज, कमालगंज व मोहम्मदाबाद के बीईओ को बच्चों के आधार कम बनने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में प्रभारी सीडीओ कपिल कुमार, डीडीओ, बीएसए अनुपम अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव आदि रहे|

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *