ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ़ मंसाराम द्वारा कायमगंज के वार्ड 11 सधवाड़ा से गोला जाने वाली कांवड़ यात्रा में ब्लॉक प्रमुख अरुण दुबे ,उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी,पूर्व सभासद नरेश शर्मा व ज़ेहान अहमद खान, संजीव गुप्ता,हिमांशु शर्मा, मनीष अरोड़ा आदि सभी पदाधिकारी ने सभी शिव भक्त कांवरियों को मिठाई खिला कर , पट्टिका पहनाकर व फूल वर्षा कर स्वागत किया। सभी गोला जाने भक्तो को लंच टिफिन व पानी की बोतल भेट की। कार्यक्रम आयोजन पूर्व सभासद आशिफ मंसूरी ने किया
आप सब की शिव कांवड यात्रा मंगलमय हो…