×

बिनौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

**जिनके कब्जे से चोरी की हुई 06 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की

रिपोर्ट सुदेश वर्मा बागपत / बडौत

/ बिनौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ्तार दर असल मामला बिनौली थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी एम एस गिल के साथ पुलिस पार्टी बडौत बिनौली मार्ग पर पिछोकरा गाँव के पास चैकिंग कर रहीं थी तभी बडौत की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सुहैल पुत्र राशिद निवासी ग्राम डोढरा थाना बडौत एवं सुहेब पुत्र राशिद निवासी ग्राम डोढरा थाना बडौत जनपद बागपत को रूकने का इसारा किया तो मोटरसाइकिल को तेजी से दौड़ा ली पुलिस पार्टी ने कुछ दूर पीछा करने के बाद हलका बल प्रयोग करते हुए पुलिस पार्टी ने दबोच लिये उन्हें थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपियों की निशान दैही पर 06 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की गिरफ्तार आरोपी शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य है

Post Comment

You May Have Missed