डी ए वी इंटर कॉलेज र ज ला म ई के प्रांगण में संपन्न हुई जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता
शमशाबाद फर्रुखाबाद। डी एबी इंटर कॉलेज र ज ला म ई के प्रांगण में मंगलवार को जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शमशाबाद ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की ओर सेडी एबी इंटर कॉलेज र ज ला म ई, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ तथा बालिका वर्ग की ओर सेडीपीएस इंटर कॉलेज मूसखरिया, सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज म झ ना, जीजी आई सी इंटर कॉलेज फतेहगढ़ उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुलभ कुमार एवं संजीत कुमार गंगवार ने बाहर से आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज रोशनाबाद के प्रधानाचार्य रामदास, तथा जिला क्रीड़ा सचिव अतुल मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान चंदेल गुटके जिला अध्यक्ष प्रवेश रतन तथा निर्णायक मंडल के मुख्य रूप से केशव गंगवार, सुनील पाल, सत्येंद्र सिंह, नेहा भारद्वाज, सुब्रत शाक्य, घनश्याम बिन द, अर्जुन प्रताप सिंह, मनीष गंगवार, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post Comment