ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी


मथुरा / जनपद मे खाद्य पदार्थों मे मिलावट करने वालों के किलाफ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, के निर्देशन एवं ज्ञानपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर कार्यवाही शुरू करदी है,16 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। जितेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लालपुर रोड, बाजना स्थित बांके बिहारी डेयरी से पनीर व मिश्रित दूध का एक-एक नमूना व दलवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनीर का एक नमूना लिया गया। धर्मेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा टाउनशिप से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने लिए गये। मोहर सिंह कुशवाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गोवर्धन क्षेत्र से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने लिए। जितेंद्र सिंह एवं दलवीर सिंह द्वारा राया क्षेत्र से गोलगप्पे के पानी के एक-एक नमूने तथा भरत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास से गोलगप्पे के पानी के दो व सूजी का एक नमूना लिया गया। अरूण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रमणरेती व गोकुल से गोलगप्पे के पानी के एक-एक नमूने लिए। रीना शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा वृन्दावन से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने लिए । खाद्य विभाग नें नमूनो को राजकीय खाद्य प्रयोगशाला जाँचके लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट मे मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।