ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद के ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट वेयर हाउस का मासिक बाहरी निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देश पर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयर हाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया गया। वेयर हाउस के आस पास साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से वार्ता की तथा निर्देशित किया कि सुरक्षा की ड्यूटी के कार्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन करे, उक्त कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *