ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा

मथुरा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में माननीय मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी जी की अध्यक्षता में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2025 के संबंध में बैठक हुई संपन्न। बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र जी, माननीय महापौर विनोद अग्रवाल जी, माननीय विधायक बल्देव पूरन प्रकाश जी, माननीय एम0एल0सी0 ओम प्रकाश सिंह जी, माननीय सांसद जी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा जी, माननीय मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री नरदेव चौधरी जी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता सहित विभिन्न मंदिरों के प्रबंधक तथा अधिकारी मौजूद रहे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 16 अगस्त 2025 को भव्यता के साथ मनाई जायेगी। 5 बड़े / मुख्य मंचो पर प्रस्तुतियां होगी, जिसमें पांचजन्य प्रेक्षागृह, ओ0ए0टी0 रसखान समाधि, ओ0ए0टी0 परसौली चंद्र सरोवर, श्री कृष्ण जन्मस्थान लीला मंच तथा ओ0ए0टी0 गीता शोध संस्थान वृंदावन है।
20 छोटे मंचों पर प्रस्तुतियां होगी, जिसमें पोतरा कुण्ड, महाविद्या चौराहा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट नं0-3 के सामने, मसानी मुकुन्द बिहार के पास, डीग गेट सब्जी मण्डी, भूतेश्वर तिराहा, रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड गेट नं0-2 के सामने, बी०एस०ए० कॉलेज, नया बस अड्डा, कृष्णापुरी तिराहा, गोवर्धन चौराहा, गोवर्धन थाने के पास, सलेमपुर रोड जयगुरूदेव मंदिर के पास,रेलवे स्टेशन गेट नं0-3 धौलीप्याऊ, बल्देव में बस स्टैण्ड के पास, गोकुल में मन्दिर के पास, महावन चौरासी खम्बा मंदिर, नंदगांव रंगीली चौक, गोविन्द देव मंदिर के पास तथा इस्कॉन मन्दिर के पास वृन्दावन है।
23 ग्रुप के 238 कलाकारों द्वारा प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट परफोर्मर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विश्राम घाट पर 5100 दीपों का प्रज्जवलन होगा। जनपद के 20 प्रमुख चौराहों एवं घाटों पर विद्युत सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। मथुरा शहर के प्रमुख स्थानों पर 17 सेल्फी पॉइंट्स की स्थापना होगी।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा प्रमुख मन्दिरों की प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट की जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर शोभायात्रा का आयोजन 25 ग्रुप के 325 कलाकारों द्वारा निकाली जायेगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आस-पास 06 प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वारों की स्थापना की जाएगी। श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित चित्रकला शिविर का आयोजन राजकीय संग्रहालय में किया जाएगा।
माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि साफ सफाई की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रहे। मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाए। सभी श्रद्धालु ब्रज की अच्छी छवि लेकर जाएं। नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में होने वाले विभिन्न आयोजनों के आस पास अस्थाई टॉयलेट लगाए जाएंगे। प्रमुख मार्गों पर विद्युत सजावट की जाएगी तथा स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
माननीय मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत मार्गों की मरम्मत सुनिश्चित करे। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पोल की प्लास्टिक रैपिंग, ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग, लटके तारों को ठीक कराने आदि के निर्देश दिए।
माननीय मंत्री जी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि आयोजन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एम्बुलेंस व स्वास्थ्य टीम मौजूद रहे। पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन व स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में रहे। प्राइवेट अस्पतालों में कुछ संख्या में बेड रिजर्व रखे।
जिलाधिकारी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देश दिए कि पूरे जनपद में भगवान श्री कृष्ण जी पर आधारित वॉल पेंटिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद को इस प्रकार सजाया जाए कि आने वाले श्रद्धालु, दर्शनार्थी एवं पर्यटक एक अलग अनुभव लेकर जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों एवं मार्गों को विभिन्न थीम पर आधारित सजाया जाए एवं लाइटिंग लगाई जाए।
माननीय मंत्री जी ने सूचना विभाग को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए तथा विभाग से एल0ई0डी0 वैन, एल0ई0डी0 स्क्रीन, होर्डिंग, स्टैंडी, प्रदर्शनी आदि को जन्माष्टमी के आयोजन से एक सप्ताह पूर्व मंगाने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाकुंभ 2025 में पुलिस द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई थी, उसी तर्ज पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है तथा देश-विदेश से पर्यटक दर्शन करने आते है। सभी की सुविधाओं के अनुसार हमें तैयारियां करनी होगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *