ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/ वृंदावन में शुक्रवार को पुलिस ने एक फर्जी डीएसपी को वर्दी पहनकर लोगों को डराते धमकाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सिद्धार्थ चक्रवर्ती है और वह पहले भी पश्चिम बंगाल में ऐसे ही फर्जी बाड़े में पकड़ा जा चुका है। वृंदावन पुलिस की गिरफ्त में आया 32 वर्षीय सिद्धार्थ चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के चंदन नगर का रहने वाला है। सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने ग्रेजुएशन किया है। 5 जुलाई को सिद्धार्थ मथुरा पहुंच और यहां पर वह घूम-घूम कर वसूली के लिए जगह चिन्हित कर रहा था। शुक्रवार को रंगजी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को खबर मिली कि केसी घाट इलाके में एक आदमी पुलिस की वर्दी में खुद को डीएसपी बता रहा है। और लोगों पर रौब झाड़ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया शक होने पर उसे थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका फर्जी वाला सच सामने आया।और पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed