एक दर्जन से ज्यादा मीटर रीडरों ने सैलरी कम आने का रोना रोया-दिया अधिशासी अभियंता को लिखित पत्र
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज / फर्रुखाबाद
एक दर्जन से भी अधिक विद्युत मीटर रीडरों ने सैलरी कम आने का रोना रोया। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण को दिए पत्र में रीडरों ने कहा है कि समस्त मीटर रीडर कायमगंज में कार्य कर रहे हैं जो की कार्य के अनुसार सैलरी कम आ रही है। रीडरों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि उन लोगों की सैलरी बढ़ाने की कृपा करें। पत्र देने वालों में पुष्पेंद्र सिंह, अकरम,अर्जुन सिंह,साकिब अली, अनुज कुमार, अखिलेश कुमार, फरहान खान, सुखबीर, बलराम, मोहम्मद वसी, शिवनंदन, अनंत प्रताप सिंह,प्रभात कुमार, विपिन कुमार, लक्ष्मण सिंह,सालिम खान, फेरू सिंह,हिमांशु, अमित कुमार राजपूत,गौरव बाजपेई, पुष्पेंद्र, गोविंद,अशोक कुमार,अवधेश कुमार, राम कीर्ति आदि रीडर है।
Post Comment