ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। भतीजों का चाचा के साथ खेतों में सिंचाई करने को लेकर पैदा हुआ विवाद इस कदर गहरा गया कि, सो रहे चाचा पर उनके ही भतीजों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से लहूलुहान चाचा को पहले उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया जिसके बाद हालत चिंताजनक होने पर कानपुर हायर हॉस्पिटल भेजा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के गांव विरेपुर्वा गांव निवासी 55 वर्षीय अहिवरन पुत्र मिडईलाल की उनके खेत में समर सेवलेबल लगी है। खेत के निकट ही अहिवरन के भतीजों की भी समर लगी है। सिंचाई को लेकर बीते बुधवार को दिन में भी चाचा और भतीजों के मध्य विवाद हुआ था। इस दौरान ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत करवा दिया गया।
बुधवार की रात जब अहिवरन अपने घर पर सोये हुये थे इसी दौरान भतीजों द्वारा उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में अहिवरन गंभीर रूप से लहूलुहान जमीन पर गिर गए।
शोरगुल और चीखपुकार के बीच परिजन जब मौके पर पहुंचे तो रक्तरंजित हालत में अहिवरन को देख हड़कंप मच गया। शोरगुल पर गांव के कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना से डायल 112, नादेमऊ चौकी/ थाना इंदरगढ़ पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अहिवरन को उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें हायर हॉस्पिटल कानपुर भेज दिया गया।
मामले को लेकर जहां पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं परिजनों का कहना था कि चाचा और भतीजों के मध्य विवाद के बाद रात में भतीजे राजीव, अनिल और मुकेश ने अहिवरन पर धारदार हथियार से हमला किया है।
फिलहाल जहां पुलिस मामले को लेकर घटना की तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। वहीं गंभीर अहिवरन की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।