ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिल्सरी निवासी 17 वर्षीय किशोर गुम हो गया। परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
चिलसरी गांव निवासी मुस्तफा का पुत्र मो. सैफ उर्फ खुर्रम 26 जुलाई सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने पहले गांव व आसपास तलाश की। रिश्तेदारों व परिचितों को भी फोन कर जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। थक-हारकर परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।