ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कई समाजसेवी संगठन और किसान संगठनों ने भी सहभागिता की।
चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पं. अखिलेश शर्मा ने कहा कि किसान महीपत सिंह गुर्जर की जमीन पर फर्जी तरीके से दस लाख रुपए का लोन लिया गया है। जिलाधिकारी के कार्यालय में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाही नहीं हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाही की जाए। वहीं नगला पान सहाय के सामने बनाए गए खत्ता घर के कारण आसपास के लगभग दस गांवों के निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। इसे वहां तुरंत हटाया जायें। वर्तमान में क्षेत्र में पांच घंटे भी सही से बिजली नहीं मिल पाती है। उन्होंने बिजली कटौती के समय को कम करने की मांग की है। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार हृदेश कुमार ने आश्वाशन देकर धरना खत्म कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। धरना देने वालों में अजीत यादव महानगर अध्यक्ष किसान यूनियन टिकैत, संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू, नीरज सविता, शिवकुमार राठौर, मनोज कुशवाहा, छोटेलाल राजपूत, समंत यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेश पाठक, महीपत सिंह गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, जयराम गुर्जर, समुद्र गुर्जर, भुल्ली गुर्जर, मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *