ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी जितेन्द्र (36) कटरा रहमत खा निवासी सूरज (25) राम नगर निवासी प्रशांत (20) व अरियारा निवासी पुष्पेंद्र (24) ने संदिग्ध हालत में कीटनाशक पदार्थ पी लिया। उल्टिया होने पर परिजनों को जानकारी हुई। चारों के परिजन गंभीर हालत में सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद जितेंद्र,प्रशांत व पुष्पेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कार दिया।