×

सास व देवर की पिटाई से नाराज होकर विकलांग महिला ने पिया ज़हर हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव गंधिया निवासी मिथलेश कुमारी (30) पत्नी वालमुकुंद को गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान मिथलेश ने बताया कि सोमबार को किसी बात को लेकर मेरी सास जलिब्बा देवी से झगड़ा हो गया था तो उसकी सास ने बड़ी बेरहमी से उसे मारपीट कर घायल कर दिया और आज मंगलबार को उसके देवर विशुनदयाल ने भी उसे मारापीटा। उसका कहना था कि अगर पति मारे तो चल जाता है लेकिन सास और देवर मारे तो बहुत बेज्जती लगती है इसी से नाराज होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए घर मे रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। वही पीड़िता के पिता ओमकार निवासी जनपद बदायूं के थाना उसैत के गांव दारा नगर वझेली का कहना था कि मेरी बेटी एक पैर से विकलांग है तो इसकी ससुराल बाले कहते है कि तुझे नहीं रखेंगे तू तो विकलांग है। मिथलेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।इनसेट दो लोगों ने पिया ज़हर दोनों की हालत गंभीर कायमगंज – अलग अलग स्थानों पर कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी मुमताज़ की 15 वर्षोय पुत्री सिमरन व सिकंदरपुर खास निवासी करनसिंह की 14 वर्षोय पुत्री प्राची ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया गंभीर हालत मे दोनों के परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed