पुलिस ने 6 वारंटीओ को पड़कर न्यायालय में पेश किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एसएससी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान एसएसआई.विनोद फ़र्त्याल के नेतृत्व में बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल द्वारा वारंटीओ की गिरफ्तारी को लेकर ताबिश देकर 6 वारंटीओ
इरफान पुत्र मो0 युनुस नि0 कनौरा थाना बाजपुर उस्मान पुत्र मुहम्मद युनुस निवासी उपरोक्त
राजू पुत्र नौबत राम निवासी मजरा शीला थाना गदरपुर महबूब अली पुत्र याकूब अली निवासी मजरा शीला थाना गदरपुर परमजीत सिंह उर्फ परम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम इटावा थाना बाजपुर सर्वजीत सिंह पुत्र मौजा सिंह निवासी मजरा खूशालपुर थाना बाजपुर को उनके घरों से गिरफ्तार किया। जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस टीम अपर उप गिरीश चंद्र जोशी,हेड कांस्टेबल मनोज बिष्ट,गिरजा,राजेश नाथ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *