ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने किया जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारंभ रुद्रपुर में आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र शर्मा अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी शरद जोशी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी और कोच मोहम्मद आमिर जी भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने एक साथ द्वीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में काशीपुर,जसपुर,गदरपुर,रूद्रपुर, खटीमा,नानकमाता,किच्छा शहरों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए जोरदार मुकाबला किया। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के सभी आर्टिस्टिक पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले निखिल भारती, गायत्री नेगी, अंकित सिंह, रोहित, बृजेश, तनुजा बुंगला, सोनी भट्ट, दीपक दास और रणवीर सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष राहुल, उत्तराखंड पेंचक सिलाट के सीनियर कोच रितिक कुमार ने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनी टीम मोम्स प्राइड स्कूल को प्रथम, पाथसीकर इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय और माउंट लिट्रा स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और दर्शकों का मनोरंजन किया।