रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रामलीला समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि नगर की रामलीला 17 सितंबर से शुरू होगी। मंचन प्रतिदिन रात 8 से 11 बजे तक सीपी गेस्ट हाउस में होगा। 23 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी। दशहरे पर 2 अक्टूबर को मंडी समिति परिसर में रावण वध और 3 अक्टूबर को भरत मिलाप व राजगद्दी का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इस बार रामलीला ऐतिहासिक भव्यता के साथ संपन्न होगी।