रिपोर्ट के के वर्मा

फर्रुखाबाद/चार पहिया वाहन को बचाने मे बाइक अनित्रित होकर गिर गई,बाइक सवार
बृजेश पुत्र नरेश उम्र 28 कटैया थाना मोहम्मदाबाद निवासी को घायल अवस्था मे रजनेश ईएमटी लेकर ज़िला अस्पताल डॉ, राम मनोहर लोहिया पहुंचे ईएमटी ने बताया घायल युवक नवाबगंज से अपने घर जा रहा था बास मयी के नजदीक सामने से आ रहे वाहन को बचाने में उसकी बाइक गिर गई और यह गंभीर रूप से घायल हो गया डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया।