रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया/ विकासखंड भागलपुर के प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक आज दिनांक6/9/2025 को विकासखंड क्षेत्र में ही आहुत किया गया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवेश कुमार तिवारी के आवास पिपराबेनी सतरॉव पर जिला संरक्षक श्री संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसने 5 सितंबर को माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा शिक्षामित्र अनुदेशक का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई इस पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ देवरिया.माननीय मुख्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका को एक पत्रक सौपने का कार्यक्रम रखा तथा पूरी टीम के साथ विधायक बरहज के पैत्रिक निवास बकुची पहुंचकर विधायक बरहज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में अपनी पैरवी करने के लिए विधायक से निवेदन किया इसके पूर्व में भी विधायक बरहज को कई बार पत्रक दिया गया था जिस पर विधायक बरहज ने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था उसका परिणाम रहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री मानदेय बढ़ाने की घोषणा के साथ ही भविष्य में शिक्षा मित्रों का सम्मान मिलने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ माननीय विधायक बरहज का बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर विधायक बरहज दीपक मिश्रा उर्फ शाका मिश्रा को सम्मानित करने का काम करेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक संजय कुमार पाण्डेय,देवेश कुमार तिवारी जिला कोषाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष भागलपुर,धन्नजय तिवारी पंडित , विद्यानिवास यादव भलुवनी,कौशल कुमार यादव, श्रीप्रकाश यादव, संजय प्रसाद, अमित दुबे, बृजबिहारी प्रसाद, गिरीश सिंह,रामसमुझ यादव, संगीता यादव ब्लाक मंत्री,होशिला द्विवेदी
सहित लगभग 50 की संख्या में शिक्षा मित्र साथी उपस्थित रहे।