रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया / महिला कल्याण विभाग, देवरिया द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जेंडर सेंसिटाइजेशन अवेयरनेस सेशन्स/वर्कशॉप का आयोजन 4 सितम्बर को बी.जी.एम. इंटर कॉलेज, भागलपुर, देवरिया में किया गया।
कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, देवरिया की जेंडर स्पेशलिस्ट मंशा सिंह ने समाज में लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों को सुदृढ़ करना समय की आवश्यकता है।
वन स्टॉप सेंटर की नीतू भारती ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।