माइनिंग बलों ने खनन ट्रांसपोर्टर को जमकर पीटा बन्नाखेड़ा चौकी में हुआ जमकर हंगामा
माइनिंग वाले रॉयल्टी के नाम पर खनन ट्रांसपोर्टर का उत्पीड़न कर हमारी सरकार को बदनाम कर रहे: कुलविंदर सिंह किंदा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा-बरहैंनी रोड स्थित नैनीताल स्टोन क्रेशर के पास रोड पर माइनिंग की बोलेरो कर ने खनन ट्रांसपोर्टर की ऑटो में पीछे से टक्कर मारी और गाड़ी में तोड़फोड़ की मारपीट का एक फोन तोड़ते हुए दूसरा फोन छीन कर जान से मारने की धमकी देकर ले गए। सूचना मिलते ही दर्जनों खनन ट्रांसपोर्टर बन्नाखेड़ा चौकी में पहुंचकर जमकर किया हंगामा।पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा भाजपा नेता अनंत जैन भी मौके पर पहुंच गए जमकर माइनिंग वालों की लताड़ लगाई।दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। फौजी कॉलोनी निवासी अमित कुमार पुत्र पवन सिंह अपने दोस्त हरदीप सिंह के साथ ऑटो कर से वरहैंनी जा रहा था। नैनीताल स्टोन क्रेशर के पास माइनिंग की बोलेरो कर ने पीछे से टक्कर मारी और आगे ऑटो कर के बोलेरो लगा दी। जिसमें वीरेंद्र सिंह-रितिक चौधरी सहित 6 अन्य लोग माइनिंग की कार से उतरकर मेरे साथ मारपीट करने लगे एक मोबाइल फोन छीन लिया और दूसरा तोड़ दिया जिसमें मेरा हाथ फैक्चर हो गया।पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वही कैलाश रिवर बैंड मिनिरल्स माइनिंग कर्मचारी टी कार्तिक ने बन्नाखेड़ा चौकी में तहरीर देकर बताया बिना रॉयल्टी के वाहन चेक जा रहा था।ऑल्टो कर से अमित ने पीछा कर बोलेरो कार के आगे लगाकर हमला कर दिया 4000 की नगदी ले गये जिसमें हमारे लड़कों के चोटे आई जब वन्नाखेड़ा चौकी में शिकायत दर्ज करने के लिए आने लगे तो 10-15 लड़कों ने चौकी हमारे साथ हाथापाई करने का प्रयास किया।जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी और मामला शांत कराया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा तुम माइनिंग के लोग हमारी सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हो बेवजा खनन ट्रांसपोर्ट को परेशान कर रहे हो बैलगाड़ी और छोटे ट्रैक्टर वालों को भी तुम लोग नहीं बकस रहे हो हम अपनी सरकार की बदनामी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही अपनी क्षेत्र की जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत जैन ने कहा माइनिंग कंपनी के लोग रॉयल्टी के नाम पर खनन ट्रांसपोर्टर को बेवजह परेशान कर रहे हैं और गली मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों से पीछा करते हैं जबकि इन्हें अपना नाका दोराहा बॉर्डर एवं पिपलिया सहित अन्य क्षेत्रों में ही रॉयल्टी चेक करनी चाहिए हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहो इस उत्पीड़न को लेकर माइनिंग कंपनी के लोगों की शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की जाएगी।इस मौके पर विशाल शाह,अभिजीत ठाकुर,अमित कुमार,कामरान,विक्की सिंह,सोनू मांड,जीता सिंह,रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Post Comment